Friday, November 23, 2012

Saraswati Mata

Saraswati Mata

भारत एक धार्मिक देश है. यहां हर विशेष अवसर के लिए किसी न किसी देवी या भगवान की पूजा की जाती है. जीवन में सबसे महत्वपूर्ण होता है ज्ञान, और भारत में ज्ञान और विद्या की देवी को मां सरस्वती के नाम से जाना जाता है.

सरस्वती वन्दना:
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥1॥

शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्‌।
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्‌
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्‌॥2॥


 





0 comments:

Post a Comment